मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Jan 11, 2020, 9:19 PM IST

ETV Bharat / state

फ्लैट के बाथरूम से नग्न अवस्था में मिली दो लाशें, पुलिस और FSL की टीम जांच में जुटी

रतलाम के रावटीवाला अपार्टमेंट में एक फ्लैट के बाथरुम से नग्न अवस्था में दो लाशें मिलने से सनसनी फैल गई हैं. फिलहाल मौत के कारण अज्ञात हैं. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Two dead bodies found naked in the flat's bathroom
फ्लैट के बाथरूम से नग्न अवस्था में मिली दो लाशें

रतलाम। रावटीवाला अपार्टमेंट में एक फ्लैट से लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने फ्लैट के बाथरूम से नग्न अवस्था में दो लाशें बरामद की हैं. रावटीवाला अपार्टमेंट के फ्लैट में लगातार फोन की घंटियों की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने स्टेशन रोड थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंदर से बंद फ्लैट के दरवाजे को खुलवाया तो बाथरूम में दो लाशें मिली. वहीं पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

पड़ोसियों ने लगातार बज रही फोन की घंटी सुनकर दी पुलिस को सूचना

रावटीवाला अपार्टमेंट के रहवासियों ने स्टेशन रोड थाना पुलिस को सूचना दी थी कि फ्लैट नंबर-2 से लगातार मोबाइल की घंटियों की आवाज आ रही है. और फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद है. सूचना मिलते ही स्टेशन रोड थाना पुलिस टीम ने मौके पर पहुंची और फ्लैट का दरवाजा खुलवाया तो फ्लैट से हितेन पटेल और जितेंद्र मालवीय के शव बाथरूम में पड़े मिले.

पेट्रोल पंप मैनेजर था फ्लैट का मालिक
फ्लैट के मालिक हितेन पटेल एक पेट्रोल पंप में मैनेजर थे. वहीं जितेंद्र मालवीय उसी पेट्रोल पंप पर कर्मचारी था. जितेन पटेल के परिवार के लोग किसी कार्यक्रम में शामिल होने बाहर गए हुए थे. और शुक्रवार रात हितेन पटेल अपने घर पर अकेले थे. संदिग्ध परिस्थितियों में हुई दो मौतों के मामले को देखते हुए FSL की टीम भी मौके पर पहुंची और मौके से फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए हैं. वहीं पुलिस के अनुसार इस संदिग्ध मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है, जिसके बाद ही मौत के कारणों का खुलासा किया जा सकेगा.

फ्लैट के बाथरूम से नग्न अवस्था में मिली दो लाशें

CCTV फुटेज और कॉल रिकॉर्ड खंगालने में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस अपार्टमेंट के CCTV फुटेज, मृतकों के कॉल रिकॉर्ड की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details