रतलाम। देशभर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर से जावरा में कोरोना विस्फोट हुआ है, जहां कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. 23 जून यानी मंगलवार की देर रात मेडिकल कॉलेज से मिली रिपोर्ट के बाद पहले से ही कंटेनमेंट जोन काशीराम कॉलोनी की रहवासी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. वहीं गुजरात के गोधरा शहर में अपने पति का इलाज करवाने गई महिला की बजाजखाना में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.
जावरा में मिले कोरोना के 2 नए मरीज, कुल आंकड़ा बढ़कर हुआ 31 - रतलाम में मिले कोरोना के मरीज
रतलाम जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जावरा में फिर 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है, जिसमें से 21 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं.
इस प्रकार मंगलवार को 2 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. वहीं विधायक सहित 4 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है, जिसे मिलाकर अब कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 31 पर जा पहुंची है, जिनमें से 21 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं. इसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 10 हो गई है.
मंगलवार को स्वास्थ विभाग ने कोरोना जांच के लिए 10 नए सैंपल लिए थे, जिनमें से दो कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में मरीजों का इलाज चल रहा है. देर रात तक कर्मचारियों द्वारा बरसते पानी में कंटेनमेंट एरिया बनाने का काम चलता रहा. इसी के साथ कुल 11 कंटेनमेंट क्षेत्र बन गए हैं, जिसमें शहर के 2 मुख्य बाजार शामिल हैं.