रतलाम। जिले के बिलपांक थाने से गैंगरेप और हत्या के तीन में से दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. आरोपियों पर पलाश गांव के पास 12 वर्षीय नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म कर उसे पानी में डुबोकर मारने का आरोप है. बिलपांक पुलिस ने ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था. बीती रात आरोपियों का मेडिकल कराने के बाद पुलिस थाने ले गयी थी. इस दौरान गाड़ी से नीचे उतरते समय दो आरोपी रवि निनामा और दीपला उर्फ दीपक निनामा पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भाग निकले. संगीन मामले के आरोपियों के फरार होने में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. वहीं आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार घर का सामान लेने गई थी पीड़िता
सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के जघन्य अपराध को लेकर बताया जा रहा है कि 12 वर्षीय नाबालिग किशोरी शनिवार शाम घर का सामान लेने के लिए पास स्थित दुकान पर गई थी, उसके बाद वह घर नहीं लौटी. जिसके बाद रविवार सुबह बालिका का शव घर के पास ही स्थित मक्के के खेत में मिला.
हत्या के दिन से ही गायब थे आरोपी
बिलपांक पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि गांव के ही तीन युवक घटना वाले दिन से ही गायब हैं. जिसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले का खुलासा हुआ था.
पुलिस को चकमा देकर भागे आरोपी
पुलिस ने आरोपी कालू निनामा, दीपक निनामा और रवि निनामा को गिरफ्तार किया था. देर रात आरोपियों का मेडिकल कराने के बाद पुलिस थाने पहुंची थी, तभी गाड़ी से आरोपियों को उतारते समय रवि निनामा और दीपक निनामा पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भागने में सफल हो गए. गैंगरेप के आरोपियों के फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बहरहाल 24 घंटों में गैंगरेप और हत्या के मामले का खुलासा कर करने वाली पुलिस की गंभीर लापरवाही देर रात उजागर हुई है. जहां गैंगरेप और हत्या के 3 आरोपियों में से दो आरोपी थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.