मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोलीकांड में हथियार मुहैया कराने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ - जावरा में गोलीकांड मामले में आरोपी गिरफ्तार

जावरा में गोलीकांड मामले में हथियार मुहैया कराने वाले दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि मास्टरमाइंड रोशनलाल, अरबाज लाला सहित अन्य एक आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है.

Two accused arrested for providing arms
हथियार उपलब्ध कराने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 22, 2020, 10:26 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 11:12 AM IST

रतलाम। जिले के जावरा में स्थित मुख्य बाजार कमानी गेट पर किराना व्यापारी पर गोली चलाने के मामले में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है, जिसमें मुख्य आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया था. वहीं इस वारदात के मास्टरमाइंड की तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है.

हथियार उपलब्ध कराने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान के प्रतापगढ़ तक पुलिस लगातार दबिश दे रही है. इसी दबिश में राजस्थान के अखेपुर और कुलथाना से बाइक सहित दो आरोपियों को पुलिस ने 21 जुलाई यानि मंगलवार को गिरफ्तार किया. इन दोनों आरोपियों ने गोलीकांड के आरोपियों को हथियार मुहैया कराया था. हालांकि वारदात के मुख्य मास्टरमाइंड रोशनलाल और अरबाज लाला के साथ मामु नामक आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है.

इस मामले में सीएसपी प्रदीप सिंह राणावत ने मुख्य आरोपियों को हथियार सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को पेश करते हुए बताया कि गोलीकांड की वारदात में पुलिस ने 11 आरोपियों पर भादवि सहित आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है, जिसमें 14 जुलाई को मुख्य आरोपी अजहर और शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिनसे लगातार पुछताछ की जा रही है.

पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अरबाज लाला के कहने पर दोनों आरोपियों को पिस्टल दी थी. उन्हें हातिम ट्रेडर्स तक पहुंचने और वहां से भागने का रास्ता बताया था. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 2 दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया है.

सीएसपी राणावत ने बताया कि मामले के मास्टरमाइंड रोशनलाल और अरबाज लाला के साथ एक और आरोपी मामू को ढूंढने के लिए पुलिस की दबिश लगातार जारी है. जल्द ही तीनों आरोपी भी पुलिस गिरफ्त में होंगे. मामले में अब तक करीब 8 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

Last Updated : Jul 23, 2020, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details