रतलाम। प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में एक युवती ने छेड़छाड़ से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. मामला नामली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक युवती के पड़ोस में रहने वाला युवक उसे परेशान कर रहा था. जिससे परेशान होकर युवती ने आत्महत्या कर ली.
छेड़छाड़ से परेशान युवती ने की आत्महत्या, पड़ोस का रहने वाला युवक कर रहा था परेशान - molestation the girl in ratlam
रतलाम में एक युवती ने जहर खाकर जान दे दी. पड़ोस के युवक द्वारा छेड़छाड़ से परेशान होकर युवती ने कदम उठाया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
![छेड़छाड़ से परेशान युवती ने की आत्महत्या, पड़ोस का रहने वाला युवक कर रहा था परेशान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4743250-thumbnail-3x2-r.jpg)
नामली पुलिस
युवती ने की आत्महत्या
पीड़िता के जहर खाने के बाद परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि मरने से पहले युवती ने अपने भाई को सारी घटना बताई थी. युवती ने मरने से पहले एक सुसाइट नोट भी बरामद किया है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि पुलिस के मुताबिक युवक का नाम संजय माली है, युवक पर आरोप है कि उसने शनिवार के दिन पीड़िता के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की थी.