रतलाम: जावरा शहर पुलिस ने तीन तलाक का एक मामला दर्ज किया है. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी पति काफी समय से एक दूसरी महिला के साथ रहता है, और उससे विवाद करता है. इस बात पर दोनों का विवाद हुआ तो पति ने पीड़िता के साथ मारपीट कर तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर तलाक दे दिया और घर से निकाल दिया, जिसके बाद महिला अपने माता-पिता के घर पहुंची और पूरा घटनाक्रम बताया. परिजन ने पीड़िता के साथ जावरा शहर थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर आरोपी पति के खिलाफ तीन तलाक के नए कानून के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.
महिला ने मीडिया को अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा, 'हमारी शादी को 15 साल हो गए हैं और दो बच्चे भी हैं (एक बेटी और एक बेटा) पति अब दूसरी महिला के साथ रहता है और मुझसे आए दिन मारपीट करता है. विवाद एक दिन बढ़ गया और मुझे बहुत मारा पीटा साथ ही तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया. अब मुझे और मेरे परिजनों को रोज मोबाइल पर कॉल कर बेटे को मांग रहा हैं. मेरा कोई नहीं है मेरे बेटे के सिवाय में उसे बेटा नहीं दे सकती.'