रतलाम। रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर तिरंगा लहराने लगा है. 100 फीट ऊंचे इस विशाल राष्ट्र ध्वज को लॉकडाउन के दौरान तेज हवाओं से क्षतिग्रस्त होने के बाद उतारा गया था. जिसे रिपेयरिंग के बाद एक बार फिर 100 फीट की ऊंचाई पर फहराया गया है.
रतलाम रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर लहराया तिरंगा, आरपीएफ के जवानों ने दी सलामी - tricolor
रतलाम रेलवे स्टेशन पर लगा 100 फीट ऊंचा तिरंगा लॉकडाउन के चलते क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे रिपेयर करके वापस लगा दिया गया है.
रतलाम रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर 100 फीट ऊंचाई के राष्ट्र ध्वज लगाए गए थे. जिसके बाद रतलाम रेलवे स्टेशन पर भी 2019 में इस राष्ट्र ध्वज को लगाया गया था, जो रतलाम रेलवे स्टेशन की सुंदरता में चार चांद लगाता है. 100 फीट की ऊंचाई पर लहराता ये तिरंगा लॉकडाउन के दौरान तेज हवाओं की वजह से क्षतिग्रस्त हुआ था. जिसे नीचे उतारकर रिपेयरिंग कर फहराया गया है. आरपीएफ के जवानों ने तिरंगे को फहरा कर उसे सलामी दी. जिसके बाद एक बार फिर रतलाम रेलवे स्टेशन पर 2 फीट ऊंचा विशाल राष्ट्र ध्वज हवा में लहराने लगा है.
गौरतलब है कि रतलाम रेल मंडल में आने वाले सभी जिला मुख्यालयों के रेलवे स्टेशनों पर 100 फीट ऊंचाई के राष्ट्र ध्वज लगाने का निर्णय लिया गया था. जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम इंदौर, उज्जैन और रतलाम में विशाल राष्ट्र ध्वज लगाए गए हैं. रतलाम में विशाल राष्ट्र ध्वज की स्थापना 2019 में तत्कालीन डीआरएम आरएन सुनकर के कार्यकाल में की गई थी. बहरहाल लॉकडाउन के दौरान तेज हवाओं से क्षतिग्रस्त हुए राष्ट्र ध्वज को पुनः स्थापित किया गया है. जिसके बाद राष्ट्र के गौरव का प्रतीक तिरंगा एक बार फिर रतलाम रेलवे स्टेशन पर शान से लहराने लगा है.