मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सात दिन में नहीं सुधरे ट्रांसफार्मर, विधायक भड़के तो शाम तक खड़ा हो गया पोल - MLA Manoj Chawla surrounded the Executive Engineer

रतलाम में ट्रांस्फॉर्मर बिगड़ने के सात दिन बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारियों ने इन्हें ठीक करने की जहमत तक नहीं उठाई. जिससे नाराज विधायक मनोज चावला और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यपालन यंत्री का घेराव किया. विधायक के गुस्से का असर यह हुआ कि शाम तक पोल खड़े हो गए और ट्रांसफार्मर भी चालू होने की बात कही है.

MLA Manoj Chawla
भड़के विधायक

By

Published : Sep 15, 2020, 7:49 PM IST

रतलाम। आलोट विधानसभा और जावरा जनपद के अंतर्गत आने वाले गांव टोलखेड़ी और हिंगोरिया धांधु में एक्सप्रेस वे निर्माण में लगे एक डंपर द्वारा बिजली पोल क्षतिग्रस्त करने के बाद करीब 40 ट्रांसफार्मर बंद होने से क्षेत्र के कई किसान सिंचाई से वंचित हो गए हैं. लेकिन अब तक बिजली कंपनी ने ट्रांसफार्मर चालू नहीं किया है, ऐसे में आलोट विधायक मनोज चावला, कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ जावरा बिजली विभाग पहुंचे और कार्यपालन यंत्री का घेराव किया.

सात दिन में नहीं सुधरे ट्रांसफार्मर, विधायक ने लगाई फटकार

इस दौरान विधायक मनोज चावला, कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कार्यपालन यंत्री के सामने नाराजगी जताई और काम नहीं होने तक वहीं बैठने की धमकी तक दे डाली. जिस पर कार्यपालन यंत्री ने तुंरत क्षतिग्रस्त पोल की जगह नया पोल लगवाया और बंद पड़े ट्रांसफॉर्मर को चालू करवाया. साथ ही बिजली विभाग की और से डंपर चालक पर FIR दर्ज करवाने की मांग भी की.

ये भी पढ़ें-कुत्तों की लड़ाई में टूटा अभिनेता अरुणोदय सिंह का 'घर', पत्नी ने HC में दी तलाक को चुनौती

विधायक ने कार्यपालन यंत्री को बताया कि सप्ताह भर पहले डंपर की टक्कर से बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिसके कारण केबल टूट गई थी. लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों के चलते आलोट विधानसभा क्षेत्र के कई गांव प्रभावित हुए थे. बिजली सप्लाई बंद हो गई थी. अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज तक बिजली सप्लाई शुरू नहीं हुई है. साथ ही विधानसभा के अन्य गांवों में 50 से ज्यादा ट्रांसफॉर्मर बंद पड़े हैं, जिसके कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, सिंचाई बंद पड़ी है. सात दिनों से बिजली कंपनी ने सुध नहीं ली है, जिसके कारण उन्है कंपनी के दफ्तर में आना पड़ा है. विधायक ने इस दौरान कार्यपालन यंत्री से जावरा-आलोट विधानसभा में भारी भरकम बिजली बिलों से निजात दिलाने की मांग भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details