मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट के कारण रंगपंचमी पर नहीं होगा पारंपरिक गेर का आयोजन - रंगोत्सव

रंगपंचमी के मौके पर पारंपरिक गेर का आयोजन निरस्त होने से शहर में रंगोत्सव का रंग फीका हो गया है, लेकिन रंगपंचमी के अन्य छोटे-मोटे आयोजन शहर में आयोजित किए जा सकेंगे.

traditional-ger-will-not-be-organized-on-rang-panchami-due-to-corona-effect-ratlam
कोरोना इफेक्ट के कारण रंग पंचमी पर नहीं होगा पारंपरिक गेर का आयोजन

By

Published : Mar 14, 2020, 9:55 AM IST

रतलाम। शहर में हर वर्ष मनाए जाने वाले रंगपंचमी के त्योहार पर कोरोना का ग्रहण लग गया है. कोरोना इफेक्ट के चलते यहां निकाली जाने वाली रंगारंग गेर का आयोजन रद्द कर दिया गया है. रतलाम में देर रात प्रशासन और रतलाम जागृति मंच ने बैठक कर पारंपरिक गेर के आयोजन को निरस्त घोषित कर दिया है.

कोरोना इफेक्ट के कारण रंगपंचमी पर नहीं होगा पारंपरिक गेर का आयोजन

दरअसल रतलाम में रंगपंचमी के मौके पर पारंपरिक गेर का आयोजन पिछले कई वर्षों से किया जाता है. जिसमें शहर के हजारों लोग सड़क पर उतरकर रंगों का त्योहार मनाते हैं. इस मौके पर पानी और रंगों की बौछार गेर में शामिल लोगों पर डाली जाती है, लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के इफेक्ट के चलते स्थानीय प्रशासन और कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं ने पारंपरिक गेर को निरस्त कर दिया है. गौरतलब है कि रंगपंचमी के त्योहार पर सामाजिक एकजुटता बनाए रखने के लिए गेर का पारंपरिक आयोजन शुरू किया गया था, जिसमें हर वर्ग के लोग शामिल होकर रंगों के इस महा त्योहार का आनंद लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details