रतलाम। लॉकडाउन के दौरान जिन दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई, उन्हें भी व्यापारियों ने खोल दिया. ऐसे में आलोट में निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी ने दुकानदारों को समझाया और कहा कि, इन दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है. एसडीएम की समझाइश पर व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दीं.
दुकानदारों ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन, एसडीएम ने दी समझाइश - आलोट एसडीएम
लॉकडाउन के तीसरे चरण के पहले दिन कुछ दुकानों को सर्शत खोलने की अनुमति दी गई है. आलोट में कुछ व्यापारियों ने उन दुकानों को भी खोल लिया, जिन्हें खोलने की अनुमति नहीं है. एसडीएम ने मोर्चा संभाला और व्यापारियों को समझाइश दी.
![दुकानदारों ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन, एसडीएम ने दी समझाइश ratlam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7074116-622-7074116-1588690474795.jpg)
रतलाम
लॉकडाउन के तीसरे चरण के पहले दिन पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा और प्रतिबंधित दुकानों को नहीं खुलने दिया. इसी दौरान कारगिल चौराहे पर बिना मास्क पहने बेवजह घूम रहे लोगों को पुलिस ने दंड- बैठक लगवाई और लॉकडाउन का पालन करने की समझाइश भी दी.