रतलाम। कृषि उपज मंडी में इन दिनों प्याज की फसल बेचने के लिए बड़ी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं. लेकिन कृषि मंडी में किसानों की उपज नीलाम करने और रखने के लिए बने टीन शेडों पर व्यापारियों का कब्जा होने से किसानों को बारिश के दौरान भी अपनी उपज शेड से बाहर रखनी पड़ रही है. कुछ व्यापारियों ने तो टीन शेड के अंदर ही अपना अस्थाई ऑफिस खोल लिया है. जिससे नाराज किसानों और मंडी प्रतिनिधियों ने टीन शेड को व्यापारियों के कब्जे से छुड़वाने की मांग की है.
जिस पर मंडी प्रबंधन द्वारा व्यापारियों को नोटिस जारी कर शेड अपना माल और कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए हैं. दरअसल, कृषि उपज मंडी में नए सोयाबीन की आवक के साथ ही बड़ी संख्या में किसान प्याज की फसल नीलामी के लिए लेकर पहुंच रहे हैं. लेकिन शेड में जगह नहीं होने की वजह से किसानों को अपनी उपज ट्रॉली में ही रखकर नीलाम करनी पड़ रही है.