मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम: ट्रैक्टर ने बाइक सवार आरक्षक को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत - एएसआई मुकेश यादव

जिले के बाजना रोड़ पर शिवगढ़ के पास ट्रैक्टर ने बाइक सवार आरक्षक को टक्कर मार दी. जिससे आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.

ट्रैक्टर ने बाइक सवार आरक्षक को मारी टक्कर

By

Published : Aug 19, 2019, 5:33 PM IST

रतलाम। जिले के बाजना रोड़ पर शिवगढ़ के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार आरक्षक को टक्कर मार दी. जिससे आरक्षक मुकेश अजनार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर रतलाम पुलिस के अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ट्रैक्टर ने बाइक सवार आरक्षक को मारी टक्कर
मृतक जवान रतलाम के बाजना थाने पर पदस्थ था और ड्यूटी के लिए बाइक से बाजना जा रहा था. मृतक जवान के हेलमेट पहने होने के बावजूद सिर में गंभीर चोंट आई. जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. शिवगढ़ थाना पुलिस ने जवान के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया. एएसआई मुकेश यादव ने बताया कि आरक्षक जवान ड्यूटी के लिए बाजना थाने पर बाइक से आ रहा था. ट्रैक्टर चालक की लापरवाही की वजह से ये हादसा हो गया. फिलहाल मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details