रतलाम। जिले में इंदौर, उज्जैन और भीलवाड़ा जैसे शहरों से आने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है.जिसे ध्यान में रखकर अब रतलाम कलेक्टर रुचिका चौहान ने टोटल लॉक डाउन का फैसला लिया है. एमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं यहां पूरी तरह बाधित हैं.
रतलाम में टोटल लॉक डाउन, ड्रोन से की जा रही है शहर की निगरानी
प्रदेश के कई जिलों में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या के मद्देनजर रतलाम जिले में भी टोटल लॉकडाउन जारी है. पूरे शहर में कर्फ्यू जैसा माहौल है. टोटल लॉकडाउन के दौरान शहर के चारो थाना क्षेत्रों में पुलिस ड्रोन से निगरानी कर रही है.
रतलाम में टोटल लॉक डाउन
प्रशासन यहां खुद गरीबों और निराश्रितों को भोजन उपलब्ध करवा रहा है. वहीं टोटल लॉक डाउन के दौरान शहर के चारों थाना क्षेत्रों में पुलिस ड्रोन से निगरानी कर रही है. जिससे लॉकडाउन का पालन नहीं करने और नियमों का उल्लंघन करने वाले पर नजर रखी जा सके. वहीं टोटल लोक डॉन के दौरान पुलिस और प्रशासन द्वारा नियम तोड़ने वालों के साथ सख्ती भी की जा रही है.