रतलाम। जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान फैक्ट्री के प्रदूषण से पीड़ित परिवार की शिकायत पर बीते दिन रतलाम ग्रामीण के एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए टायर फैक्ट्री को सील कर दिया है. टायर जलाकर ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री के काले धुएं की कालिख से खराब हुई फसल और कालिख से रंगे चेहरे लेकर एक पीड़ित परिवार जनसुनवाई में पहुंचा था.
पीड़ित परिवार की व्यथा को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने फैक्ट्री के संचालन को बंद कर उसे सील कर दिया है. सातरूंडा से बिरमावल मार्ग के बीच पीड़ित परिवार की 20 बीघा जमीन है, जहां यह परिवार निवास भी करता है. खेत के पास टायर फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है, जिसमें टायर जलाकर ऑयल बनाने का कार्य किया जाता है.
वायू प्रदूषण बढ़ा रही थी फैक्ट्री