मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम: पुलिस के शिंकजे में दो शातिर चोर, एक बाइक जब्त - पुलिस के शिंकजे में दो शातिर चोर

रतलाम के आलोट थाना पुलिस ने नगर में हुई चोरियों का पर्दाफाश किया है. जिसमें मिर्ची दुकान से चोरी किए गए गल्ले और चोरी की बाइक सहित दो चोरों को गिरफ्तार किया है.

Police, Alot police station
पुलिस, आलोट थाना

By

Published : Jan 28, 2021, 1:21 PM IST

रतलाम। आलोट नगर में लगातार हो रही चोरी की वारदात से पूरे इलाके में दहशत है. वहीं पुलिस भी इन चोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने मिर्ची दुकान से गल्ला चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही पुलिस आरोपियों के पास से एक बाइक भी जब्त की है. इतना ही चोरी करने के दौरान इस्तेमाल करने वाले अवजार को भी पुलिस ने जब्त किया है.

  • बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार

आलोट थाना प्रभारी दीपक सेजवार ने बताया कि 19 जनवरी की रात में बड़ोद रोड स्थित जितेंद्र राठौर की मिर्ची की दुकान से अज्ञात चोर रुपए सहित गल्ला उठाकर ले गए थे. उसी रात में अनाज मंडी के पास से जितेंद्र लोहार नेम के शक्स की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी. 19 जनवरी की ही रात जगदेव गंज स्थित हुसैन बोहरा की मोबाइल दुकान में भी चोरी का प्रयास किया गया था.

  • आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

फरियादी की रिपोर्ट पर आलोट पुलिस ने विभिन्न धाराओं के मुताबिक मामला दर्ज किया और चोरों को पकड़ने के लिए एक दल गठित किया गया. जिसके बाद पुलिस ने मुखबीर की मदद से मिर्ची दुकान से चोरी किए गए गल्ले और चोरी की बाइक सहित दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details