रतलाम। शहर के महू-नीमच रोड़ पर स्थित एक पेट्रोल पंप से लूट की घटना सामने आई है. जहां रात में तीन बदमाश ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को हथियार दिखाकर डेढ लाख की राशि लेकर भाग निकले. पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें बेखौफ बदमाश लूट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
रतलाम में बदूंक की नोक पर पेट्रोल पंप में हुई लूट, घटना सीसीटीवी में केद - रतलाम
महू नीमच रोड़ स्थित एक पेट्रोल पंप पर तीन बदमाश ने कट्टे की नोक पर डेढ़ लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया. स्टेशन रोड थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के महू नीमच रोड पर संजय पोरवाल का रिलायंस पर रात करीब 12.30 बजे कर्मचारी सुरेश और बलराम अपना काम कर रहे थे, तभी तीन नकाबपोश बदमाश आए और दोनों कर्मचारियों को तलवार और कट्टा की नोक पर आफिस में ले गए. लॉकर की चाभी छीनकर लॉकर में रखी नगदी लेकर फरार हो गए. बदमशों ने करीब डेढ़ लाख रुपये राशी में हाथ साफ किया है.
यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी वीडियो की मदद से चोरों का पता लगाने की कोशिश कर कर रही है.