रतलाम। शहर में लगातार हो रही चोरियों की वारदातों के बीच पुलिस थाने में ही चोरों ने सेंधमारी की है. दीनदयाल नगर थाने में खनिज विभाग की कार्रवाई में जब्त डंपर से अज्ञात चोर बैटरी चुरा ले गए. थाने के सामने ही हुई चोरी की वारदात के बाद डंपर मालिक की शिकायत पर दीनदयाल नगर थाने में प्रकरण दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.
हालांकि दीनदयाल नगर थाना पुलिस चोरी की इस घटना को मामूली और थाना परिसर के बाहर हुई घटना बता रही है, जबकि खनिज विभाग ने जब्त किए गए वाहनों को दीनदयाल नगर थाने की सुपुर्दगी में दिया था.
पुलिस थाने में चोरों की सेंधमारी, थाने में जब्त डंपर से बैटरी निकाल ले गए चोर - थाने में चोरी
रतलाम के दीनदयाल नगर थाने में जब्त डंपर से अज्ञात चोर बैटरी चुरा ले गए. इसकी शिकायत डंपर मालिक ने की जिसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.
थाने में चोरी
दरअसल खनिज विभाग ने बिना रॉयल्टी के ले जाए जा रहे गिट्टी के डंपर पकड़कर दीनदयाल नगर थाने की कस्टडी में खड़े करवाए थे. जिसके बाद थाने के सामने खड़े वाहनों में से अज्ञात चोर बैटरी चुरा ले गए.