रतलाम। जिले के आलोट नगर में किराना दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने 50 हजार से अधिक की चोरी को अंजाम दिया. नगर के मुख्य मार्ग जगदेवगंज में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखे करीब 50 हजार का किराना सामान लेकर फरार हो गए. ये किराना दुकान राकेश पोरवाल की है.
लॉकडाउन में चोरों की चांदी, दुकान का शटर तोड़ उड़ाए कीमती सामान - crime news of ratlam
रतलाम जिले में दुकान में चोरी की घटना सामने आई है, जहां अज्ञात चोर देर रात 50 हजार से अधिक का सामान लेकर फरार हो गए.
50 हजार से अधिक का किराना सामान चोरी
लॉकडाउन के चलते अधिकतर दुकानें बंद हैं, वहीं दिन-रात पुलिस द्वारा चौकसी भी की जा रही है, उसके बावजूद भी अज्ञात ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. करीब 3 महीने पहले भी दुकान में चोरी हुई थी, पर आरोपी नहीं पकड़े गए.
दुकानदार राकेश पोरवाल ने बताया कि हम तो घर पर थे. दोपहर वहां के रहवासियों ने शटर के ताले खुले हुए देखे तो तत्काल सूचना दी. पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का मुआयना कर मामले की जांच शुरु कर दी है.