मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में चोरों की चांदी, दुकान का शटर तोड़ उड़ाए कीमती सामान - crime news of ratlam

रतलाम जिले में दुकान में चोरी की घटना सामने आई है, जहां अज्ञात चोर देर रात 50 हजार से अधिक का सामान लेकर फरार हो गए.

Theft in a shop
50 हजार से अधिक का किराना सामान चोरी

By

Published : Apr 26, 2020, 4:50 PM IST

रतलाम। जिले के आलोट नगर में किराना दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने 50 हजार से अधिक की चोरी को अंजाम दिया. नगर के मुख्य मार्ग जगदेवगंज में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखे करीब 50 हजार का किराना सामान लेकर फरार हो गए. ये किराना दुकान राकेश पोरवाल की है.

लॉकडाउन के चलते अधिकतर दुकानें बंद हैं, वहीं दिन-रात पुलिस द्वारा चौकसी भी की जा रही है, उसके बावजूद भी अज्ञात ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. करीब 3 महीने पहले भी दुकान में चोरी हुई थी, पर आरोपी नहीं पकड़े गए.

दुकानदार राकेश पोरवाल ने बताया कि हम तो घर पर थे. दोपहर वहां के रहवासियों ने शटर के ताले खुले हुए देखे तो तत्काल सूचना दी. पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का मुआयना कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details