रतलाम। जावरा नगर पालिका में स्थित स्टेट बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई. इस पूरी घटना को लेकर बैंक के ब्रांच मैनेजर भारत सिंह गोयल ने बताया कि वह रोज की तरह बैंक आए थे, तो देखा कि बैंक के बाहर शटर में लगे दोनों ताले टूटे हुए है. तभी पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस और बैंक मैनेजर ने कैश चेक कराया, जो सुरक्षित मिला.
स्टेट बैंक के टूटे ताले, पुलिस ने मामला किया दर्ज - एसडीओपी रविन्द्र बिड़वाल
स्टेट बैंक में चोरी की कोशिश करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
स्टेट बैंक में चोरी की कोशिश
जानकारी देते हुए एसडीओपी रविन्द्र बिड़वाल ने बताया कि आरोपियों ने एटीएम को तोड़ने की कोशिश की थी. हालांकि कुछ भी चोरी करने में वह नाकामयाब रहे.