रतलाम। जावरा में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. खारीवाल कॉलोनी में चोर दिनदहाड़े सूने घरों को अपना निशाना बना रहे हैं. चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लाखों के जेवरात और नकदी चोरी की.
जावरा में चोरों के हौसले बुलंद, दिन दहाड़े सूने घर को बनाया निशाना, गहने और नकदी पर किया हाथ साफ - क्राइम न्यूज
रतलाम में चोरों ने खाली पड़े घर को अपना निशाना बनाया है. जहां एक घर में चोरी करते हुए चोरों ने 10 तोला सोना और नकदी पर हाथ साफ किया है.
![जावरा में चोरों के हौसले बुलंद, दिन दहाड़े सूने घर को बनाया निशाना, गहने और नकदी पर किया हाथ साफ The house was stolen in Ratlam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6086019-thumbnail-3x2-rat.jpg)
बदमाशों ने खारीवाल कॉलोनी में दिन दहाड़े एक सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. सोमेंद्र सिंह परिवार के साथ घर के पास ही पगड़ी के कार्यक्रम में खाना खाने गया था. इतनी ही देर में चोरों ने अपना कमाल दिखा दिया. जिसमें करीब 10 तोला सोने के जेवर और करीब 10 हजार नकदी चोरी हो गई.
बदमाश मुख्य दरवाजे से बगैर ताला तोड़े घर में घुसे और चाबी से ही अजय के यहां की अलमारी को खोला. उसमें रखा मंगलसूत्र और कान की बाली ले गए. वहीं ऊपर रहने वाले सोमेंद्र के यहां भी बदमाश ताला खोलकर ही अंदर घुसे. अलमारी में रखा सामान बिखरेकर लॉकर में रखी 10 हजार की नकदी, मंगलसूत्र और चेन के साथ ही दूसरे जेवर चुरा कर ले गए. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं पुलिस को मामला सन्देहपूर्ण भी लग रहा है. दरअसल घर मे लगे ताले टूटे ही नही और चोरी हो गए.