रतलाम। लॉक डाउन के दौरान मिली छूट के बाद हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू होते ही एक्सीडेंट की घटनाएं सामने आने लगी हैं. ताजा मामला रतलाम जिले के जावरा तहसील के उज्जैन बाईपास का है जहां बाइक से अपने घर ग्राम कनसेर जा रहे दंपत्ति को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक का पीछा कर पकड़ कर ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
डंपर ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, हादसे में दोनों की मौके पर मौत - road accident in ratlam
लॉक डाउन के दौरान मिली छूट के बाद हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू होते ही एक्सीडेंट की घटनाएं सामने आने लगी हैं. ताजा मामला रतलाम जिले के जावरा तहसील के उज्जैन बाईपास का है, जहां बाइक से अपने घर ग्राम कनसेर जा रहे दंपत्ति को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार रघुवीर सिंह अपनी पत्नी मनोहर कुंवर को लेकर अपने ससुराल से अपने गांव ग्राम कनसेर लौट रहे थे. उसी दौरान उज्जैन बाईपास पर टर्निंग प्वाइंट के पर तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने बाइक सवार दंपत्ति को चपेट में ले लिया. डंपर ने पत्नी को कुचल दिया. वहीं उसके पति को घसीटते हुए करीब 1 किलोमीटर तक ले गया. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
औद्योगिक थाना के एसआई चंद्रकांत परिहार ने बताया कि पति- पत्नी अपनी बाइक से अपने घर ग्राम कनसेर थाना कालूखेड़ा लौट रहे थे. इसी दौरान उज्जैन बाईपास के हादसा हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को अस्पताल पहुंचा कर पोस्टमार्टम करवाया गया है. वहीं डंपर का पीछा कर उसे पकड़ कर चालक को हिरासत में लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है.