रतलाम । शहर के कॉलेज रोड पर आज एक भारी-भरकम पेड़ गिर गया, जिसके नीचे खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि कार में सवार परिवार कार को पेड़ के नीचे पार्क कर सामने स्थित अस्पताल गया हुआ था. शहर के सबसे बिजी रास्ते पर पेड़ गिरने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया है.
पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुई कार, कोई हताहत नहीं - कार पर गिरा पेड़
रतलाम के कॉलेज रोड पर एक भारी-भरकम पेड़ गिर जाने से पेड़ के नीचे खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गई. यातायात पुलिस ने रुट को डायवर्ट किया और नगर निगम की टीम ने रास्ते को खोलने का काम शुरु कर दिया है. फिलहाल कोई भी हताहत नहीं है.
कार पर गिरा पेड़
बारिश की वजह से सड़क पर वाहनों की आवाजाही कम थी, नहीं तो कई राहगीर भी गंभीर रूप से घायल हो सकते थे. सड़क किनारे खड़ा भारी-भरगम पेड़ अचानक से धराशायी हो जाने से सिविल हॉस्पिटल और कॉलेज रोड का रास्ता भी बाधित हो गया.
यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और रुट को डायवर्ट कर जाम से मुक्ति दिलाई. फिलहाल नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर बाधित सड़क को खोलने का काम शुरू कर दिया है.
Last Updated : Aug 20, 2020, 9:40 PM IST