रतलाम। देश में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के कारण परेशान हो रहे लोगों की मदद के लिए समाज के हर समुदाय से लोग आगे आ रहे हैं. अपने सामर्थ्य के अनुसार दान भी कर रहे हैं. लेकिन दस साल की मासूम ने अपनी गुल्लक तोड़ जुटाए गए पैसों को दान करके एक मिसाल पेश की है. जावरा शहर के ईदगाह रोड़ पर अपने मामा के यहां रहने वाली इस बच्ची ने एसडीएम राहुल नामदेव को विश्राम गृह पहुंचकर 5 हजार 5 सौ पचपन रुपये दान किए हैं. जिसकी लोग जमकर सराहना कर रहे हैं.
कोरोना संकट: दस वर्षीय अदिती ने पेश की मिसाल, गुल्लक तोड़कर दान किए पैसे - MP Hindi News
जावरा शहर के ईदगाह रोड़ पर अपने मामा के यहां रहने वाली दस साल की बच्ची ने अपनी गुल्लक तोड़कर कोरोना के खिलाफ जंग में उपयोग करने के लिए पैसे दान कर मानवता की मिसाल पेश की है.
अदिति ने पेश की इंसानियत की मिसाल
तहसीलदार नित्यानंद पाण्डेय ने बताया कि, 10 वर्षिय अदिती सालित्रा ईदगाह रोड़ पर अपने मामा पवन सालित्रा और आकाश सालित्रा के साथ रहतीं हैं. अदिती की मां बचपन में ही गुजर गई थी और उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली, तब से अदिती अपने मामा के साथ ही रहती हैं.
.