रतलाम। एक तहसीलदार के लिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक ऑडियो पोस्ट करना महंगा साबित हुआ है. उज्जैन कमिश्नर आनंद शर्मा ने तहसीलदार को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है. कमिश्नर ने तहसीलदार के इस कृत्य को गंभीर अनियमितता और घोर लापरवाही मानते हुए यह कार्रवाई की है.
रतलाम में महिला अधिकारी पर अश्लील कमेंट करने वाले तहसीलदार पर हुई कार्रवाई तहसीलदार बीएस भिलाला ने बुधवार को कोविड कंटेनमेंट एरिया के व्हाट्सएप ग्रुप पर एक ऑडियो पोस्ट किया था, जिसमें एक महिला अधिकारी के खिलाफ बेहद अमर्यादित और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था. इस ग्रुप मेें जिले के कलेक्टर सहित कई आला अधिकारी मौजूद हैं, जिसके बाद मामला उज्जैन कमिश्नर के पास पहुंचा, तो उन्होंने तहसीलदार बीएस भिलाला पर कार्रवाई करते हुए उन्हे निलंबित कर दिया.
रतलाम में तहसीलदार बीएस भिलाला को निलंबित कर दिया गया है रतलाम के कंटेनमेंट एरिया के व्हाट्सएप ग्रुप में रतलाम में पदस्थ तहसीलदार बीएस भिलाला ने एक ऑडियो मैसेज पोस्ट कर दिया था, जिसमें वह जिले की महिला अधिकारी के लिए अपशब्दों का उपयोग कर रहे थे. इस ऑडियो में उन्होंने जिले कि महिला अधिकारी को बेहद अमर्यादित शब्द कहे थे. जबकि वह महिला अधिकारी खुद उस ग्रुप में मौजूद थीं. वहीं इस पोस्ट के बाद अब सवाल खड़े हो गए हैं कि एक तहसीलदार अपनी महिला अधिकारी के प्रति क्या सोच रखता है.
अब देखना ये है कि क्या इस तहसीलदार के खिलाफ जिला अधिकारी कोई पुलिस कार्रवाई करती है या मामले पर लीपापोती कर दी जाएगी. वहीं पोस्ट करने के बाद तहसीलदार बीएस भिलाला को उज्जैन कमिश्नर ने निलंबित कर दिया है. इस मामले में अब प्रशासन के अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं. निलंबित तहसीलदार का मोबाइल भी लगातार बंद आ रहा है.