मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाले में मिली किशोर की लाश, पुलिस कर रही मामले की जांच - आलोट शहर

रतलाम के आलोट शहर में नाले से एक किशोर की लाश मिली है, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे जब्त कर पोस्टमार्टम कराया. पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है. पढ़िए पूरी खबर...

File photo of teenager
किशोर की फाइल फोटो

By

Published : Jun 17, 2020, 4:37 AM IST

रतलाम।जिले के आलोट नगर के खमरिया बाईपास पर नाले में एक 15 वर्षीय किशोर की लाश मिलने की सूचना मिलते ही नगर में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. आलोट नगर के ऊपरी टोली निवासी मोहित की लाश अनादि कल्पेश्वर मंदिर के पास खमरिया बाईपास रोड पर एक नाले में मंगलवार को मिली है.

लाश की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और मृतक को शासकीय चिकित्सालय आलोट लाया गया, जहां पर उसका पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनों को सुपुर्द कर दी गई है. आलोट पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

जानकारी के अनुसार, मोहित का शव औंधे मुंह नाले के पाइप में पड़ा हुआ मिला. वहीं पाइप के अंदर से बेल्ट, कीटनाशक दवा और मोबाइल फोन भी मिला है. पुलिस ने उन्हें जब्त कर लिया है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details