रतलाम। जिले के जावरा में सरकारी शिक्षकों को दो महीने से वेतन नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संघ ने तहसीलदार को जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें शिक्षकों ने अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि, यदि उनकी मांग नहीं मानी गई, तो आंदोलन करेंगे.
अध्यापक संघ ने कलेक्टर ने नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी - Kamla Nehru School Javra
रतलाम जिले के जावरा में मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संघ ने तहसीलदार को जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने अपनी समस्याएं बताते हुए उनके समाधान की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि, यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन करेंगे.
संगठन के जिलाध्यक्ष मोहनसिंह सोलंकी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में अध्यापकों ने बताया कि, कमला नेहरु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावरा में अध्यापकों को दो माह का वेतन नहीं मिला और न ही एम्पायर कोड बने हैं. इसकी जांच की जाए. जो टीचर अप्रैल महीने में ट्रांसफर होकर आए हैं, उनका डाटा अब तक प्राप्त नहीं हुआ है, ऐसे में उनका वेतन अभी तक नहीं मिल पाया है.
संगठन की मांग है कि, इन सभी समस्याओं का जल्दी निराकरण किया जाए, यदि उनकी मांगे नहीं मानी गईं, तो वे क्रमबद्ध आंदोलन करेंगे. जिलाध्यक्ष सोलंकी ने बताया कि, आने वाले दिनों को रतलाम पहुंचकर कलेक्टर को भी इस मामले में ज्ञापन सौंपा जाएगा.