मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दे रहे शिक्षक, दूसरे टीचरों को भी मिली प्रेरणा - कोरोना वायरस,

रतलाम के रावटी में पदस्थ शिक्षक वीरेंद्र सिंह राठौर अपने छात्रों को ऑनलाइन और यूट्यूब क्लासेस के जरिए मैथ्स की शिक्षा दे रहे हैं.

teacher Virendra Singh Rathore is teaching children online  in Ratlam
वीरेंद्र सिंह राठौर, टीचर

By

Published : Apr 19, 2020, 8:08 PM IST

रतलाम।वैश्विक महामारी के दौरान देश के डॉक्टर और मेडिकल स्टॉफ के साथ दूसरे शासकीय कर्मचारी भी कोरोना के खिलाफ जंग में अपना अहम योगदान दे रहे हैं, ऐसे में लॉकडाउन के दौरान शासकीय शिक्षक भी बच्चों को यू-ट्यूब और सोशल मीडिया के जरिए शिक्षा देने का काम कर रहे हैं. रतलाम के रावटी में पदस्थ शिक्षक वीरेंद्र सिंह राठौर छात्रों को ऑनलाइन और यूट्यूब क्लासेस के जरिए मैथ्स की शिक्षा दे रहे हैं.

वीरेंद्र सिंह बच्चों को ऑनलाइन दे रहे शिक्षा

वीरेंद्र सिंह 10वीं और 12वीं के छात्रों को गणित की ऑनलाइन कक्षाएं चला रहे हैं, बच्चों की समस्याओं का समाधान व्हाट्सएप के माध्यम से कर रहे हैं. शिक्षक के इस प्रयास का लाभ छात्रों को मिल रहा है. छात्र हर दिन ऑनलाइन कक्षाओं से जुड़कर बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. पूरे देश में जारी लॉकडाउन के दौरान डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारी दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में कई शिक्षक भी अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए आगे आए हैं.

वीरेंद्र सिंह का कहना है की कोरोना से जंग में कई कर्मचारी अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं तो हम शिक्षक भी घर बैठे बच्चों को पढ़ाकर अपनी शिक्षा सेवा को जारी रख सकते हैं. इस पहल पर अब जिले में दूसरे शिक्षक भी बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने का काम करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details