रतलाम।मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से अंधविश्वास की एक अजीबो गरीब तस्वीर निकलकर सामने आई है. जहां एक परिवार जिला अस्पताल में एक साल पूर्व मृत एक व्यक्ति की आत्मा को लेने के लिए ढोल ताशे वा तलवार लहराते हुए पहुंचा. जहां लगभग एक घंटे तक उक्त घटनाक्रम विधि विधान के अनुसार चलता रहा और अस्पताल प्रबंधन खामोशी के साथ इसे देखता भी रहा.
एक साल पहले मृत व्यक्ति की आत्मा लेने पहुंचा परिवार: दरअसल, रतलाम जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बताया जा रहा है कि एक परिवार ढोल और थाली के साथ जिला अस्पताल पहुंचा. लगभग एक साल पूर्व मृत हुए व्यक्ति की आत्मा लेने के नाम पर अस्पताल में अंधविश्वास का खेल करता हुआ नजर आया, लेकिन इस दौरान जिला अस्पताल के किसी भी स्टाफ ने उन्हें रोकने या टोकने की कोशिश नहीं की और ना ही उन्हें कोई परेशानी हुई.
ढोल-थाली बजाकर 24 लोग पहुंचे अस्पताल: साथ ही यह भी बताया जा रहा है की, उक्त क्रिया को करने के लिए अस्पताल में एक ग्रामीण परिवार के लगभग 24 से ज्यादा लोग अस्पताल पहुंचे. सभी परिवार के सदस्य 1 साल पूर्व मृत युवक की आत्मा को ले जाने के लिए अंधविश्वास का खेल करते रहे, और जिला अस्पताल के वार्ड में ढोल-थाली की जोरदार आवाज से शोर भी मचाया. जिससे मरीज भी परेशान हुए सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि उक्त कृत्य में शराब के साथ तलवार भी लहराई गई. लगभग एक घंटे तक चले इस अंधविश्वास के खेल को रोकने के लिए जिला अस्पताल का कोई भी जिम्मेदार आगे नहीं आया.