रतलाम।जिले के आलोट में नवीन मॉडल एक्ट के विरोध में व्यापारी संघ इंदौर द्वारा 3 सितंबर से 5 सितंबर तक हड़ताल की घोषणा की गई है. जिसके समर्थन में मंडी व्यापारी संघ आलोट द्वारा नीलामी में भाग नहीं लिया जाएगा एवं संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड भोपाल द्वारा मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन को संबोधित कर मंडी समिति अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मांगों का निराकरण 2 सितंबर तक किऐ जाने का उल्लेख किया है.
मंडी में मॉडल एक्ट के विरोध में 3 से 5 सितंबर तक हड़ताल - Model Act in Mandi
जिले के आलोट में नवीन मॉडल एक्ट के विरोध में व्यापारी संघ इंदौर द्वारा 3 सितंबर से 5 सितंबर तक हड़ताल की घोषणा की गई है. जिसके समर्थन में मंडी व्यापारी संघ आलोट द्वारा नीलामी में भाग नहीं लिया जाएगा
समयावधि में मांगें नहीं मानी जाती है तो दिनांक 3 सितंबर से अनिश्चितकालीन के लिए प्रदेश मंडी समितियों, मंडी बोर्ड तकनीकी कार्यालय में अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा आंदोलन किया जाएगा. संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्यप्रदेश मंडी बोर्ड भोपाल के उक्त आंदोलन एवं रतलाम जिले के पत्र क्रमांक 4, दिनांक 31 अगस्त के अनुसार कृषि उपज मंडी समिति आलोट के समस्त अधिकारी, कर्मचारी भी समर्थन करते हुए आंदोलन में सम्मिलित होंगे.
इसलिए दिनांक 3 सितंबर को आलोट कृषि उपज मंडी का कार्य स्थगित रहेगा समस्त कृषक आगामी सूचना तक अपनी उपज मंडी में नीलामी हेतु ना लाएं.