रतलाम। जिले के आलोट नगर में लॉकडाउन के दौरान मनमानी करने वालों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. बिना अनुमति सड़क पर घूमने वाले लोगों से पुलिस दंड बैठक लगवा रही है, कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन है. लोगों को हिदायत दी जा रही है कि वो अपने घर से न निकलें, लेकिन बार-बार समझाने के बाद भी लोग बाहर निकल रहे हैं.
बेवजह बाहर घूमने वालों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती, लगवाया दंड बैठक - सब इंस्पेक्टर दिव्या पाराशर
लॉकडाउन के बाद भी बेवजह लोग बाहर घूम रहे हैं, रतलाम जिले में भी बेवजह घूम रहे 4 लोगों को पुलिस ने पकड़ कर संजय चौक पर दंड बैठक लगवाया.
यही वजह है कि पुलिस अब सख्ती से पेश आ रही है. सब इंस्पेक्टर दिव्या पाराशर और आरक्षक तरुण ने लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वाले 4 लोगों को दंड बैठक लगवा कर समझाइश दी है. बस स्टैंड के पास करीब 8 लोग इकठ्ठा होकर बिना वजह बैठे थे. पुलिस को देख कर चार लोग भाग गए, पकड़े गए चार अन्य लोगों को संजय चौक पर लाकर दंड बैठक लगवाई गई.
कलेक्टर रुचिका चौहान के आदेश पर जिले में धारा-144 लागू कर लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान पुलिस नगर के चौराहे पर बेवजह घूमने वाले लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की हिदायत भी दे रही है.