रतलाम। ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. शहर के रेलवे कॉलोनी स्थित सेंट एनीस स्कूल में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने के मामले में जिला शिक्षा विभाग ने स्कूल की कक्षा पहली से आठवीं तक की मान्यता रद्द करने की अनुशंसा सरकार से की है.
सेंट एनीस स्कूल ने छात्रों के भविष्य से किया खिलवाड़, पहली से आठवीं तक की मान्यता होगी रद्द - जिला शिक्षा अधिकारी
रतलाम के सेंट एनीस स्कूल में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने के मामले में जिला शिक्षा विभाग ने स्कूल की कक्षा पहली से आठवीं तक की मान्यता रद्द करने की अनुशंसा सरकार से की है. हालांकि छात्रों और परिजनों द्वारा धोखाधड़ी की शिकायत के बावजूद जीआरपी ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
दरअसल स्कूल को सीबीएससी ने मान्यता नहीं दी है, इसके बावजूद छात्रों और उनके परिजनों को धोखे में रखकर स्कूल ने 9वीं और 10वीं कक्षा में स्टूडेंट्स के एडमिशन ले लिए. जब एग्जाम देने का समय आया, तो स्कूल ने छात्रों को प्राइवेट के तौर पर परीक्षा दिलाने की बात कही. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा की गई धोखाधड़ी से नाराज छात्रों और उनके परिजनों ने जीआरपी और जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की थी. जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
बहरहाल सेंट एनीस स्कूल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही के चलते नौवीं और दसवीं के 34 छात्रों को प्राइवेट विद्यार्थी के रूप में परीक्षा देनी पड़ रही है, लेकिन छात्रों और परिजनों द्वारा धोखाधड़ी की शिकायत के बावजूद जीआरपी ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.