रतलाम। पिछले हफ्ते हुई जोरदार बारिश के बाद अब मौसम खुलने से सोयाबीन और मक्के की फसलों को फायदा होने की उम्मीद है. लगातार बारिश से पीली पड़ रही सोयाबीन और मक्का की फसल धूप निकलने के बाद फिर से लहलहाने लगी है. बारिश रुकने के बाद किसान अपनी फसलों की देखरेख में जुट गए हैं.
मौसम खुलने से किसानों को मिली राहत, फिर से लहलहाने लगी पीली पड़ रही सोयाबीन की फसल - रतलाम मक्का की खेती
रतलाम में लगातार हो रही बारिश से पीली पड़ रही सोयाबीन और मक्का की फसल धूप निकलने के बाद फिर से लहलहाने लगी है.
दरअसल रतलाम सहित पश्चिम मध्यप्रदेश में पिछले हफ्ते हुई बारिश से फसलों पर प्रतिकूल असर दिखने लगा था. लेकिन अब मौसम खुलने और धूप निकलने से किसानों ने राहत की सांस ली है. बारिश से पीली पड़ रही सोयाबीन और मक्के की फसल धूप निकलने के बाद फिर से लहलहाने लगी है. बारिश रुकने के बाद जिले के किसान भी अपनी फसलों की देखरेख में जुट गए हैं.
खासकर सोयाबीन की फसल में निराई-गुड़ाई और कीटनाशक के छिड़काव का काम शुरू हो गया है. बता दें इस साल अच्छी बारिश से सोयाबीन और मक्का की फसल के अच्छे उत्पादन होने की उम्मीद है.