रतलाम। नवनिर्मित कलेक्ट्रेट भवन में रूफटॉप सोलर पावर प्लांट लगाकर हर महीने 1900 यूनिट बिजली की बचत की जा रही है. बता दें कि कलेक्ट्रेट भवन में 100 किलोवॉट का सोलर पावर प्लांट लगाया गया है.
रतलाम कलेक्ट्रेट भवन में लगाया गया सोलर प्लांट, 1900 यूनिट बिजली की बचत - solar energy saving
रतलाम कलेक्ट्रेट भवन की छत पर लगाए गए सोलर पावर प्लांट से हर महीने 1900 यूनिट बिजली की बजत हो रही है. जिससे हर महीने बिल में भी औसतन एक से डेढ़ लाख रुपए की कमी आई है.
![रतलाम कलेक्ट्रेट भवन में लगाया गया सोलर प्लांट, 1900 यूनिट बिजली की बचत Solar Plant in Ratlam Collectorate Building](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5390609-390-5390609-1576492623199.jpg)
रतलाम कलेक्ट्रेट भवन में लगाया सोलर प्लांट
रतलाम कलेक्ट्रेट भवन में लगाया गया सोलर प्लांट
खास बात ये है कि इस सोलर पावर प्लांट से कलेक्ट्रेट की आवश्यकता से अधिक बिजली का उत्पादन हो रहा है. जिसे विद्युत वितरण कंपनी को दिया जा रहा है. जिससे कलेक्ट्रेट के मासिक बिल में औसतन एक से डेढ़ लाख रुपए की कमी आई है.
बहरहाल कलेक्ट्रेट भवन में लगाए गए सोलर प्लांट से इको फ्रेंडली बिजली मिल ही रही है. वहीं अतिरिक्त उत्पादन होने की स्थिति में बिजली की यूनिट एमपीईबी को देकर बिजली बिल में एक से डेढ़ लाख रुपए की मासिक बचत की जा रही है.