रतलाम।कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आपदा की इस स्थिति में जिससे जितनी मदद हो सकती है वह उतनी कर रहा है. इस बीच रतलाम में ऑक्सीजन की कमी देखते हुए स्वर्णकार समाज आलोट ने कोविड केयर सेंटर के लिए 5 लीटर क्षमता वाली ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दान की. आलोट में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में यहां ऑक्सीजन की जरूरत भी ज्यादा है.
मुश्किल घड़ी में आगे आए सामाजिक संस्थान, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की दान
रतलाम में कोरोना मरीजों की मदद के लिए सामने आए सामाजिक संगठन. स्वर्णकार समाज आलोट ने कोविड केयर सेंटर के लिए 5 लीटर क्षमता वाली ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दान की.
स्वर्णकार समाज आलोट ने भेंट की 5 लीटर क्षमता वाली ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन
मदद के लिए आगे आए सामाजिक संगठन
कोरोना काल में सामाजिक संगठन भी काफी मदद कर रही हैं. इसी क्रम में स्वर्णकार समाज धर्मशाला आलोट की ओर से नगर में स्थापित कोविड केयर सेंटर के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दी गई. पांच लीटर क्षमता वाला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजेश शुक्ला की उपस्थिति में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अब्दुल कादिर को सौंपा गया.