मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छह साल की बेटी ने शहीद पिता को दी मुखाग्नि - विधायक दिलीप मकवाना

शहीद कन्हैयालाल जाट की छह साल की बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी.

six-year-old-daughter-cremated-to-martyr-father
छह साल की बेटी ने शहीद पिता को दी मुखाग्नि

By

Published : May 26, 2021, 6:48 PM IST

रतलाम। गुणावद गांव में बुधवार को सन्नाटा जरूर था, लेकिन सन्नाटे में भी भीड़ थी. सिर्फ अपने अमर शहीद लांस नायक के लिए. हर एक के मुंह से सिर्फ एक ही आवाज निकल रही थी कि 'भारत माता की जय'. देश भक्ति का जब जज्बा हों, तो कैसा कोरोना कर्फ्यू और कैसी गाइडलाइन.

शहीद पिता को बेटी ने दी मुखाग्नि


शहीद कन्हैयालाल जाट आज पंचतत्व में विलीन हो गए. पूरे राजकीय सम्मान और प्रोटोकॉल के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया. छह साल की बेटी आराध्या ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. कन्हैया को सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी भी दी. इस दौरान शहीद की पत्नी और बेटी आराध्या ने भी उन्हें सेल्यूट कर सलामी दी.

छह साल की बेटी ने शहीद पिता को दी मुखाग्नि

ग्वालियर में शहीद सैनिक की पत्नी के साथ दुष्कर्म

शहीद के अंतिम संस्कार में सांसद गुमान सिंह डामोर और विधायक दिलीप मकवाना मौजूद रहें. वहीं प्रदेश सरकार के मंत्री मोहन यादव ने भी शहीद के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. प्रदेश सरकार के मंत्री और जनप्रतिनिधियों ने कन्हैया के परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.

सिक्किम में शहीद हुए कन्हैया के पार्थिव शरीर को सुबह पैतृक गांव लाया गया, पूरा गांव गमगीन हो गया. नम आंखों से ग्रामीणों ने अपने लाल को विदाई दी. मुक्तिधाम में जनप्रतिनिधि, परिवारजन और एसपी-कलेक्टर ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details