रतलाम। जिले के जवारा में CAA और NRC के विरोध में चल रहे धरने को खत्म करने के बाद लोगों ने मौन जुलूस निकाला और पोस्टरों के जरिए इसका विरोध किया. जुलूस शहर के कर्बला मैदान से शुरू होकर मेवातीपूरे पर खत्म हुई, जिसमें में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.
CAA और NRC के विरोध में निकाला मौन जुलूस, धरना किया खत्म - मौन जुलूस
रतलाम के जवारा में CAA और NRC के विरोध में चल रहे धरने को खत्म करने के बाद लोगों ने मौन जुलूस निकाला और पोस्टरों के जरिए इसका विरोध किया.
जुलूस में चले हजारों लोगों का शहर के काजी भुरू मौलाना ने शुक्रिया अदा किया और कहा कि हम इस देश में पैदा हुए हैं इस देश में रहते हैं और इसी देश में ही मरेंगे. हम चाहते है कि ये कानून वापस किया जाए क्योंकि इस देश को आजादी दिलाने में हमारा खून शामिल हैं हम इस देश के लोग हैं ये देश हमारा हैं हम इस देश के हैं.
जावरा शहर थाना प्रभारी ने बताया कि मौन जुलूस CAA और NRC के विरोध में निकाला गया जो शांतिपूर्ण रहा, हालांकि इसके लिए शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. पुलिस बल कर्बला मैदान से लेकर जुलूस खत्म होने के स्थान तक मौजूद रहा.