रतलाम। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते आज नवरात्रि के पहले दिन कालिका माता मंदिर में सन्नाटा पसरा हुआ है. कभी भक्तों की भीड़ से भरे रहने वाला ये मंदिर आज सुनसान और वीरान पड़ा हुआ है.
नवरात्रि के पहले दिन कालिका माता मंदिर में सन्नाटा, पुलिसकर्मियों ने दी घर पर पूजा करने की सलाह - नवरात्रि की पूजा
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण रतलाम के प्राचीन कालिका माता मंदिर आज नवरात्रि के पहले दिन वीरान पड़ा हुआ है. कुछ श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें घर पर पूजा करने की सलाह देकर वापस भेज दिया.
नवरात्रि के पहले दिन कुछ लोग दर्शन करने के लिए कालिका माता मंदिर पहुंचे. लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें वापस लौटाते हुए समझाइश दी है कि वह घर पर रहकर ही मां की आराधना करें. नवरात्रि के अवसर पर शहर के प्राचीन कालिका माता मंदिर में हमेशा भक्तों का तांता लगा रहता था. लेकिन इस बार कोरोना वायरस ने उनके भक्तों के बीच दीवार बन कर खड़ी हो गयी है.
दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदेश पर देश में लागू किए गए 21 दिन के लॉकडाउन के चलते श्रद्धालुओं को नवरात्रि की पूजा घर पर रहकर ही करनी पड़ रही है.