मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों पर प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई

रतलाम के आलोट नगर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों व्यापारियों पर कार्रवाई न कर उन्हें समझाइश देकर छोड़ना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Shopkeepersare violating lockdown rules  in Alot
नियमों का उल्लंघन

By

Published : Apr 24, 2020, 9:08 PM IST

रतलाम। आलोट में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई नहीं कर पा रहा है. लॉकडाउन का असर आलोट में कम ही दिखाई दे रहा है. यहां अधिकारी रोड पर घूमने वाले व्यक्तियों से उठक बैठक लगवा रहे हैं. तो कहीं प्रशासनिक अधिकारी बेवजह घूमने वालों को लाठी मारकर सजा दे रहे हैं. लेकिन किराना व्यापारी द्वारा मेन चौराहे पर दुकानें खोल किराना सामग्री बेची जा रही है, जिसकी सूचना देने के बाद भी प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है.

लॉकडाउन का उल्लंघन

गौरतलब है कि संजय चौक पुलिस चौकी के पास अग्रवाल किराना कामरिया एजेंसी और कई किराना व्यापारियों द्वारा दुकानों के अंदर बिठाकर ग्राहकों को किराना सामान बेहिचक दिया जा रहा है, जो कि धारा 144 आदेश का उल्लंघन है, मामले की सूचना देने के बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारी केवल समझाइश देकर छोड़ रहे हैं. अधिकारियों के जाने के बाद फिर वही सिलसिला शुरू हो जाता है.

जिस तरह आम नागरिकों पर लॉकडाउन के दौरान सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. वहीं नगर के कुछ व्यापारियों द्वारा इसकी धज्जियां उड़ाकर अपने प्रतिष्ठान के अंदर भीड़ लगाकर सामग्री दी जा रही है. अधिकारी द्वारा बार-बार समझाने के बाद भी व्यापारी बाज नहीं आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details