रतलाम। जिले के विक्रमगढ़ में एक दिवसीय शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ. प्रतियोगिता का फाइनल मैच प्रतापगढ़ पिंटू और उज्जैन के लाहोरे बंधू के बीच खेला गया. जिसमें प्रतापगढ़ को विजय हासिल हुई.
आयोजन समिति विक्रमगढ़ में आयोजित शूटिंग टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश और राजस्थान आए खिलाड़ियों ने अपने खेल का हुनर दिखाया. यहां ख्याति प्राप्त खिलाड़ी विक्रम अवार्ड प्राप्त आरिफ़ खान ने अपनी उपस्तिथि दी.
टूर्नामेंट सुबह 12 से बजे चालू होकर आधी रात तक चलता रहा. दशर्कों ने खेल का आनंद लेते हुए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया. बाहर से आए खिलाड़ियों के खाने और भोजन की व्यवस्था समिति के द्वारा की गयी. प्रतियोगिता का फाइनल मैच प्रतापगढ़ पिंटू और उज्जैन के लाहोरे बंधू के बीच खेला गया. जिसमें प्रतापगढ़ को विजय हासिल हुई.पहला पुरस्कार प्रतापगढ़ तो दूसरा लाहोरे उज्जैन को दिया गया.
- बेस्ट शूटर