रतलाम। शिवराज सिंह चौहान आज 12 ज्योतिर्लिंग पदयात्रा के शुभारंभ राष्ट्र धर्म विजय यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुोने रतालम पहुंचे. जिले में आज से 12 जियोतिर्लिंगों की पदयात्रा शुरू हो गई है. ये पदयात्रा लगभग डेढ़ साल में पूरी होगी. इस यात्रा का आयोजन संत श्री नर्मदा नंद जी महाराज कर रहे हैं.
12 ज्योतिर्लिंग पदयात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने रतलाम पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, डेढ़ साल में पूरी होगी यात्रा - Shivraj Singh Chauhan
12 ज्योतिर्लिंग पदयात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रतलाम पहुंचे. इस यात्रा का आयोजन संत श्री नर्मदा नंद जी महाराज कर रहे हैं.
![12 ज्योतिर्लिंग पदयात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने रतलाम पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, डेढ़ साल में पूरी होगी यात्रा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4521115-thumbnail-3x2-rt.jpg)
12 ज्योतिर्लिंग पदयात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में शिवराज सिंह हुए शामिल
12 ज्योतिर्लिंग पदयात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में शिवराज सिंह हुए शामिल
इस मौके पर पूर्व सीएम ने कहा की बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा दिलवाने के लिए एक दिन का धरना प्रदर्शन किया और इस दौरान एक रात उन्होंने सड़क पर गुजारी. उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना उनका परम कर्तव्य है. शिवराज सिंह ने कहा कि वे बाढ़ पीड़ितों के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं.
हालांकि धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम के बाद मीडिया के सवालों से बचते हुए नजर आए और पत्रकारों से चर्चा के बिना ही भोपाल रवाना हो गए.