रतलाम| दीनदयाल नगर स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में 27 साल के नितेश बौहरा 24 घंटे के लिए पानी में डूबकर जल तपस्या में जुटे हुए हैं. नितेश की इस कठिन तपस्या के पीछे कोई मनोकामना नहीं है, बल्कि वो कठिन जल तप कर शिव भक्ति की महिमा का अनुभव करना चाहते हैं. शिव भक्त नितेश रविवार रात 12 बजे से पानी से भरे ड्रम के अंदर बैठकर शिव की आराधना कर रहे हैं, जो सोमवार रात 12 बजे तक जारी रहेगी. सोमेश्वर महादेव मंदिर में पहुंच रहे अन्य शिवभक्त भी नितेश के इस कठिन जल तप को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.
सावन के महीने में भगवान शिव के भक्त ने शुरू की अनोखी तपस्या, देखें वीडियो - ratlam news
रतलाम के दीनदयाल नगर स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में 27 साल के नितेश बौहरा 24 घंटे के लिए जल समाधि लेकर जल तपस्या में जुटे हुए हैं.
सावन के महीने में सोमवार का विशेष महत्व होता है, इस दिन हर शिव भक्त भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए अलग- अलग तरह की आराधना और तपस्या करते हैं. ऐसा ही नजारा रतलाम के सोमेश्वर महादेव मंदिर में भी देखने को मिला. खास बात ये है कि बिना किसी मनोकामना और मन्नत के इस शिव भक्त ने ये कठिन जल तप किया. मंदिर के पुजारी और भक्तों के अनुसार सावन के हर सोमवार को नितेश जन कल्याण की कामना के साथ अलग-अलग तरह की तपस्या करते हैं.
इस शिव भक्त को पानी के अंदर तपस्या करते हुए 16 घंटे से अधिक समय हो चुका है और सोमवार रात 12:00 बजे अपनी तपस्या पूर्ण कर जल समाधि से बाहर आएंगे.