रतलाम । लंबे इंतजार के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. वहीं मेरिट सूची में लड़कियों ने बाजी मारी है. जिले के उत्कृष्ट विद्यालय की गणित संकाय की छात्रा शीतल कसेरा ने 500 में से 485 अंक हासिल किए हैं. शीतल ने 97 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश की मेरिट लिस्ट में छठा स्थान हासिल किया है. वहीं जूही ने 500 में से 455 अंक हासिल कर जिले की मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल किया है.
एमपी बोर्ड की क्लास 12वीं का रिजल्ट जारी, शीतल ने हासिल किया छठा स्थान - माध्यमिक शिक्षा मंडल
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. उत्कृष्ट विद्यालय की दो छात्राओं ने मेरिट सूची में नाम दर्ज कराया है. टीचर्स ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए जश्न मनाया. दोनों छात्राएं सिविल सेवा सर्विसेज में जाकर देश की सेवा करना चाहती हैं.
12वीं का रिजल्ट घोषित होते ही उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में उत्तीर्ण हुए छात्रों के आने का सिलसिला शुरू हो गया और प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्कूल की छात्रा शीतल कसेरा का नाम आने से टीचर्स और छात्रों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर सफलता का जश्न मनाया है. मेरिट लिस्ट में नाम दर्ज करने वालीं शीतल और जूही IPS ऑफिसर बनना चाहती हैं. उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राओं के इस शानदार प्रदर्शन पर स्कूल के शिक्षकों और छात्रों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सफलता का जश्न मनाया है.
शीतल का कहना है कि उसने कड़ी मेहनत की थी, जिसका फल उसे मिला है. दोनों छात्राओं ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और टीचर्स को दिया है. खुशी के इस मौके पर टीचर्स, छात्राओं और उनके परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू भी छलक आए. वहीं एक बार फिर रतलाम जिले की मेरिट सूची में शासकीय स्कूल की छात्राओं ने अपना दबदबा कायम रखा है.