मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रुई की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, काबू पाने की कोशिश जारी - Fire in cotton factory in javra

रतलाम जिले के जावरा में पहाड़िया रोड स्थित रुई की फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई, मजदूरों के काम करते समय लगी आग में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है वहीं फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

Fire in cotton factory
रुई की फैक्ट्री में आग

By

Published : Nov 3, 2020, 7:01 PM IST

रतलाम। जावरा शहर के पहाड़िया रोड स्थित एक रुई की फैक्ट्री में मजदूरों के काम करते वक्त अचानक से आग लगी गई. आग ने देखते ही देखते इतना भीषण रूप ले लिया कि दूर दूर तक आग की लपटें नजर आने लगीं. इसके बाद फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने पानी डालकर आग बुझाने का काम शुरू किया, वहीं इसकी सूचना दमकल को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल ने आग बुझाने का काम शुरू किया, लेकिन आग भीषण रूप देखते हुए प्रशासन ने अन्य नगर पालिका से भी फायर ब्रिगेड को बुलवाया जिसमें रतलाम, पिपलोदा जावरा आदि की दमकलों के द्वारा आग पर काबू पाने का कार्य किया जा रहा है.

रुई की फैक्ट्री में आग

जानकारी के मुताबिक आग में कोई जनहानि नहीं हुई है. अभी तक 35 से अधिक दमकलों और 100 से अधिक पानी के टेंकरों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई है, प्रशासन के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आग बुझाने का कार्य लगातार जारी है, जावरा तहसील दार थाना प्रभारी और सीएमओ मौके पर बने हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details