रतलाम। पूरे प्रदेश के साथ रतलाम में भी कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. घने कोहरे और सर्द हवाओं की वजह से दिन के तापमान में गिरावट आई है. वहीं नए साल के दूसरे दिन भी धूप नहीं निकलने से दिन में भी लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है. आज सुबह 10:00 बजे तक घने कोहरे का असर इतना रहा कि दिन में भी वाहनों की रफ्तार थमी रही.
रतलाम में भी जारी है सर्दी का सितम, ठंड ने बढ़ाई किसानों की मुश्किल
रतलाम भी कड़ाके की ठंड की चपेट में है. कोहरे और सर्द हवाओं की वजह से दिन के तापमान में गिरावट आई है. वहीं सर्दी बढ़ने के साथ ही किसानों की परेशानियां भी बढ़ने लगी है.
वहीं कोहरे और ठंड की वजह से मटर और चने की फसलों को नुकसान होने की आशंका भी बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक-दो दिनों तक कोहरे और सर्द हवाओं का दौर जारी रह सकता है. दिन का तापमान गिरकर 14 डिग्री तक पहुंच गया है.
बढ़ते ठंड से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. किसानों की मानें तो ठंड बढ़ने से खेतों में लगी फसलों को काफी नुकसान पहुंचेगा. इन दिनों खेतों में सरसों, चना, मसूर, मटर, धनिया, तिलहन, दलहन की फसलें लगी हुई है. इन फसलों में बहुत ज्यादा नमी को सहने की क्षमता नहीं होती, इसलिए इन फसलों के नुकसान होने की आशंका बढ़ने लगी है.