रतलाम। रतलाम के देवरुंडा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या से सनसनी फैल गई है. इलाके में पिता और उनके दो पुत्रों के शव कुएं में मोटर से बंधे मिले हैं. ट्रिपल मर्डर से इलाके में दहशत है, वहीं घटना की सूचना पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. इस तिहरे हत्याकांड में जमीनी विवाद और कुएं को लेकर विवाद की बात भी सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है, कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.
मुरैना में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, देसी कट्टे और पिस्टल जब्त
ट्रिपल मर्डर से सनसनी
मिली जानकारी के अनुसार देवरूंड़ा गांव के निवासी 35 वर्षीय किसान लक्ष्मण, उनके दो पुत्र 13 वर्षीय विशाल व 8 वर्षीय पुष्कर की लाश कुएं से मिली है. बता दें कि पुष्कर ने अपने खेत का मोटर जलने पर रविवार सुबह उसकी मरम्मत कराने के लिए कुएं से बाहर निकाल कर रखा था. लेकिन रविवार शाम को लक्ष्मण और उनके दोनों पुत्र दिखाई नहीं दिए. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की. वे कुएं के पास पहुंचे तो वहां मोटर भी नहीं मिला, जिसके बाद ग्रामीणों को शंका हुई और कुछ युवक कुएं के अंदर उतरे तो उन्हें अंदर तीनों के शव पानी की मोटर से बंधे हुए दिखाई दिए. इसके बाद तीनों के शव बाहर निकाले गए .
हिरासत में कुछ लोग
लक्ष्मण तथा उसके पुत्र 13 वर्षीय विशाल व 8 वर्षीय पुष्कर के शव मिलने से इलाके में सनसनी है. इधर वारदात की जानकारी मिलने के बाद रतलाम पुलिस की जांच जारी है, तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. सैलाना थाना पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है, संभावना है कि पुलिस इस ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री को जल्द खुलासा कर देगी.