मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होली पर छाया एयर स्ट्राइक का रंग, बाजार में बिक रही हैं मिसाइल और बंदूक वाली पिचकारी - एयर स्ट्राइक

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक का असर होली पर भी देखने को मिल रही है. बाजार में आर्मी और मिसाइल वाली पिचकारियों की डिमांड बढ़ गई

पिचकारी खरीदते लोग

By

Published : Mar 20, 2019, 8:57 PM IST

रतलाम। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक का असर होली पर भी देखने को मिल रही है. बाजार में आर्मी और मिसाइल वाली पिचकारियों की डिमांड बढ़ गई है.

रतलाम के न्यू रोड और माणक चौक क्षेत्र में दुकानदारों ने बंदूक,मिसाइल और पिस्तौल वाली पिचकारियों से दुकानों को सजा रखा है. एयर स्ट्राइक के बाद देश मे बने माहौल से बच्चे भी सेना के शौर्य और गौरव से प्रभावित है. इसलिए इस होली सेना के हथियारों जैसी पिचकारी की मांग कर रहे है. दरअसल सितम्बर 2017 में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक की है.

होली पर सजा बाजार

जिसके बाद बच्चे देश मे बने माहौल से प्रभावित है. भारतीय सेना के हथियारों जैसी पिचकारियों की डिमांड कर रहे है. दुकानदारों ने भी बिज़नेस ट्रेंड को समझकर अपनी दुकानों में मिसाइल, स्नाइपर गन और पिस्टल वाली पिचकारियों का स्टॉक मंगवाया है. दुकानदारों का कहना है कि ज्यादातर ग्राहक इसी तरह की पिचकारियों मांग कर रहे है. दुकान पर बच्चों को लेकर आये परिजन भी बच्चों की इस खास मांग पर इस तरह की पिचकारी बच्चों को दिला रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details