ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धड़ल्ले से बिक रही एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक, खाद्य विभाग ने कलेक्टर को सौंपी रिपोर्ट - एमपी समाचार

रतलाम में एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक के बाजार में बिकने की खबर के बाद खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने कई दुकानों पर छापा मारा, इस दौरान कई दुकानों पर एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक पाई गई. विभाग ने इसकी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी है.

कलेक्टर ऑफिस
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 2:26 AM IST

रतलाम। खाद्य एवं औषधी विभाग की जांच में शहर की कई दुकानों पर एक्सपायर और सड़ी गली खाने की चीजें मिली हैं, जिसकी जांच रिपोर्ट खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने जिला कलेक्टर को सौंपी है और एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक जब्त कर ली है.

बाजार में बिक रही एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक

जनसुनवाई में आई शिकायत के बाद कलेक्टर ने खाद्य एवं औषधी विभाग की टीम को शहर की दुकानों में रखे सामान की जांच के निर्देश दिये थे. जिसके बाद कई दुकानों अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट्स, मीत बेकरी, श्रीनाथ रेस्टोरेंट और गुरु कृपा रेस्टोरेंट पर एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक्स और दूषित खाद्य सामग्री मिली. विभाग ने जांच संबंधी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी है.

बता दें, जनसुनवाई में एक शक्स एक्सपायर हो चुकी कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेकर पहुंचा था, जिसके बाद ही कलेक्टर रुचिका चौहान ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला खाद्य एवं औषधी विभाग की टीम को जांच के लिए भेजा था. धार जिले में भी कुछ दिन पहले बच्चों के एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक पीने से बीमार होने का मामला सामने आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details