मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज, लोहार रोड क्षेत्र को किया कंटेनमेंट एरिया घोषित

कोरोना पॉजिटिव अपने पिता के शव को रतलाम लाकर दफनाने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या दो हो गई है. फिलहाल मरीज की हालत स्थिर बनी हुई है.

Second corona positive patient found in Ratlam
रतलाम में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Apr 14, 2020, 12:37 PM IST

Updated : Apr 14, 2020, 2:33 PM IST

रतलाम।जिले में अब दूसरे कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है, जिसे मेडिकल कॉलेज में क्वॉरेंटाइन वार्ड में भर्ती किया गया है. ये वही संदिग्ध मरीज है जिसने कोरोना पॉजिटिव अपने पिता के शव को रतलाम लाकर दफनाया था. मामला सामने आने के बाद लोहार रोड क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया था और मृतक व्यक्ति के परिजनों को क्वॉरेंटाइन वार्ड में भर्ती कर जांच सैंपल इंदौर भेजे गए थे. जहां मृतक व्यक्ति के पुत्र की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है. फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है, जिसका मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है.

रतलाम में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज

रतलाम के लोहार रोड क्षेत्र को उस समय कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया था, जब इंदौर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत के बाद उसके परिजनों ने शव रतलाम में लाकर दफना दिया था. बहरहाल जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 2 हो गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा पहले से ही लोहार रोड को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया जा चुका है.

Last Updated : Apr 14, 2020, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details