मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंद्रयान-2 की टीम में मध्यप्रदेश का लाल, परिजनों ने जताई खुशी - रतलाम

चंद्रयान-2 की टीम में मध्यप्रदेश के रतलाम के हिमांशु शुक्ला भी शामिल हैं. चंद्रयान-2 की सफलतम लॉन्चिंग पर हिमांशु के माता-पिता ने खुशी जताई है.

हिमांशु और माता-पिता

By

Published : Jul 22, 2019, 7:13 PM IST

रतलाम। श्रीहरिकोटा से लॉन्च हुए चंद्रयान-2 की टीम में मध्यप्रदेश के रतलाम के हिमांशु शुक्ला भी शामिल हैं. चंद्रयान-2 की सफलतम लॉन्चिंग पर हिमांशु के माता-पिता ने खुशी जताई है. चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग पर बेटे की मौजूदगी को लेकर हिमांशु के माता-पिता गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. बता दें हिमांशु शुक्ला इसरो में साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत हैं.


रतलाम के रहने वाले हिमांशु शुक्ला कैमिकल इंजीनियर हैं. साल 2013 में हिमांशु का चयन इसरो में हुआ था. जिसके बाद हिमांशु भारत के मिशन मार्स टीम का भी हिस्सा रहे. वहीं अब चंद्रयान 2 की सफलता के लिए दिन रात इसरो की टीम के साथ योगदान दे रहे हैं. रतलाम में हिमांशु के पिता चंद्रशेखर शुक्ला और माता उर्मिला शुक्ला इस मिशन को लेकर उत्साहित नजर आए.

हिमांशु के माता-पिता ने जताई खुशी


वे लगातार इस मिशन की सफलता के लिए भगवान से कामना करते रहे. हिमांशु के पिता का कहना है कि इससे पहले चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग रद्द होने से थोड़ी निराशा हुई थी, लेकिन इसरो की टीम ने चंद्रयान 2 की सफलतम लॉन्चिंग कर देश को गौरवान्वित किया है. बता दें चंद्रयान 2 की लांचिंग के काउंटडाउन शुरू होते ही हिमांशु शुक्ला के माता-पिता और बहन टीवी पर नजरे गड़ाए बैठे रहे. वे टीवी से हर अपडेट देख रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details