रतलाम। रत्नेश्वर रोड क्षेत्र के रहवासियों ने प्रदर्शन कर चक्काजाम किया, कांग्रेस पार्षद की शिकायत पर खुद निगमायुक्त ने मौके पर पहुंचकर रत्नेश्वर रोड का निर्माण कार्य रोकवा दिया था, जिससे नाराज रहवासियों ने बीजेपी पार्षद के साथ सड़क पर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिससे रत्नेश्वर रोड सहित हरमाला रोड पर यातायात 2 घंटे तक बाधित रहा.
सुबह निगमायुक्त ने बंद कराया निर्माण कार्य, विरोध के बाद दोपहर तक कराना पड़ा चालू - Complaint of Congress Councilor
रत्नेश्वर रोड पर सड़क निर्माण रोके जाने से नाराज रहवासियों ने प्रदर्शन कर चक्काजाम किया, जिसके बाद मामला बिगड़ता देख निर्माण कार्य को फिर से चालू करवाया गया.
रत्नेश्वर रोड के घटिया निर्माण की शिकायत कांग्रेस पार्षद ने नगर निगम में की थी, जिसके बाद निगम आयुक्त एसके सिंह ने मौके पर पहुंचकर सड़क का निर्माण कार्य रुकवा दिया था. जिससे नाराज रहवासियों ने बीजेपी पार्षद मंगल लोढ़ा के साथ धरना शुरू कर दिया. जिसकी सूचना मिलते ही स्टेशन वाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास किया, लेकिन रहवासी सड़क का निर्माण कार्य शुरू किए जाने की बात पर अड़े रहे.
बाद में मामला बिगड़ता देख निगम के इंजीनियरों ने मौके पर पहुंचकर सड़क का निर्माण शुरू करवाया, जिसके बाद धरने पर बैठे रहवासी सड़क से हटने को राजी हुए, कांग्रेस और बीजेपी पार्षदों की आपसी राजनीति का असर क्षेत्र के विकास कार्यों पर पड़ रहा है. सुबह निर्माण कार्य रुकवा कर गए निगम आयुक्त को यू टर्न लेते हुए दोपहर में निगम इंजीनियरों को भेजकर निर्माण कार्य फिर से शुरू करवाना पड़ा.